165 से अधिक मतदाता घर से करेंगे मतदान

रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
देहरादून। आगामी लोस चुनाव में हर वर्ग का व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके इसके लिए खास तैयारी की गई है। लोकतंत्र के महापर्व में दिव्यांग तथा उम्रदराज मतदाता भी अपने मत का प्रयोग कर सके इसके लिए उनकी सुविधा व परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है।राजधानी दून में छपने वाले बैलेट पेपर के जरिए घर बैठे ही मतदान की सुविधा होगी लेकिन यह विकल्प केवल उन मतदाताओं के लिए है जिन्होंने फार्म 12घ भरकर प्रशासन को जमा कराया है। हालांकि अब और मतदाता इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च थी।डोईवाला विधानसभा में इस बार लोकसभा चुनाव में एक लाख 75 हजार 619 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें उम्र का शतक लगा चुके मतदाताओं की संख्या 24 है जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 1306 मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1592 है।इनमे से 168 मतदाता ऐसे है जो घर बैठे ही मतदान करेंगे। हालांकि, यदि कोई उम्रदराज मतदाता खुद ही पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करना चाहे तो वे मतदान केंद्र में जाकर भी मतदान कर सकता है। निर्वाचन की तिथि से करीब तीन दिन पहले निर्वाचन विभाग की टीम संबंधित मतदाता के घर पहुंचकर मतदाता को संपन्न कराएगी।डोईवाला उप निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल ने बताया की निर्वाचन विभाग ने 85 वर्ष की उम्र पार कर चुके और दिव्यांग वोटरों के लिए फार्म 12घ भरे जाने की व्यवस्था की थी। इसके माध्यम से 168 मतदाताओं के आवेदन मिले हैं जो घर बैठे ही वोट करेंगे।
डोईवाला के लिए फ्लाइंग स्कवाड की नौ टीमों तैनात
डोईवाला। लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की डोईवाला विधानसभा के लिए फ्लाइंग स्कवाड की नौ टीमों तैनात की गई है। जिसमे मजिस्ट्रेट, होमगार्ड आदि शामिल होंगे। इसके अलावा चार चेक पोस्ट हैं। जो जौलीग्रांट एयरपोर्ट, रानीपोखरी, सौडा सरोली, वीरपुर मोड़ पर बनाए गए हैं। जबकि वीडियो सर्विलांस की तीन टीमें भी सक्रिय है।
जिले में बनेगा एक पीवीसी बूथ
अत्यावश्यक सेवाएं में तैनात गर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग की और से पोस्टल वोटिंग सेंटर भी बनाया जाएगा। पूरे जिले में केवल एक ही पीवीसी बूथ होगा, जिसमें अत्यावश्यक सेवाएं देने वाले कर्मचारी अपने मतदान कर सकेंगे। इस पोलिंग बूथ पर पोस्टर बैलेट के जरिया मतदान होगा। हालांकि प्रशासन द्वारा अभी यह सुनिश्चित नहीं किया गया है कि जिले का कौनसे बूथ को पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया जायेगा। इस बूथ में आवश्यक सेवाओं के कर्मी स्वास्थ्य, बिजली आदि समेत 10 विभाग के कर्मी शामिल होंगे, जो निर्वाचन की तिथि से कुछ दिन पूर्व अपना मतदान कर सकेंगे। जिसके लिए भी फॉर्म 12घ भरकर निर्वाचन आयोग को जमा करवाना होगा।