भाजपा प्रवक्ता ने हरीश रावत पर कसा तंज।

ब्यरों रिपोर्ट
देहरादून। मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक सशक्त राजनीतिक दल है जिसके कार्यकर्ता एक विचारधारा से जुड़े हुए हैं वही प्रत्येक बुथों पर भारतीय जनता पार्टी की एक सशक्त टोली है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास विश्व प्रसिद्ध नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जिनके नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ा जा रहा है और निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी 400 पार के अपने नारे के साथ चुनाव जितेगी और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनायेगी। उन्होने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं प्रदेश में कई मिसाल कायम की गई है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया गया, नकल विरोधी कानून बनाया गया वह धर्मांतरण कानून लाकर जबरन धर्मांतरण करने वालों पर रोक लगाई गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने उत्तराखंड को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने का काम किया । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में किसी राजनीतिक दल की हिम्मत नहीं है कि वह भारतीय जनता पार्टी को हरा सके। उत्तराखंड की पांचों लोक सभा सीट भाजपा भारी मतों से जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं थे। उन्होंने सिर्फ केवल खाना पूर्ति के लिए कुछ लोगों को मैदान पर उतारा है जिससे कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी तंज करते हुए कहा क्या हरीश रावत अपने पुत्र वीरेंद्र रावत को अभी राजनीति की ट्रेनिंग दे रहे हैं अगर हरिद्वार से चुनाव जितना होता तो हरीश रावत स्वयं मैदान पर होते।