उत्तराखंड

फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाए सरकार।

डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)।

प्रदेश में बढ़ते आपराधिक मामलों, ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर डोईवाला एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता डोईवाला तहसील मुख्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपा।

पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भजन सिंह ने कहा भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। महिलाएं घर से बाहर निकलना में असुरक्षित महसूस करती हैं।

जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल ने कहा सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटना हो रही है। उन्होंने सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए पीड़ता को जल्द न्याय प्रदान करे और पीड़ता का पुनर्वास करे।

जिला महासचिव थॉमस मैसी ने कहा यदि पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो संगठन प्रभावी कदम उठाए जाने पर मजबूर होगा। उन्होंने बलात्कारियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन देने वालो में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष यामिनी, राजेश कुमार, अतहर अली, भरत सिंह, इकरार अहमद, विपीन, आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button