महेन्द्र भट्ट ने ली राज्यसभा सांसद की शपथ।

ब्यूरों रिपोर्ट
देहरादून। राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को नई दिल्ली में राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने उन्हें सदस्यता दिलाई । शपथ ग्रहण के बाद महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें राज्यसभा में काम करने का मौका दिया है। राज्यसभा सदस्य के रूप में वे उत्तराखंड के विकास के लिए काम करते रहेंगे। आपको बता दे महेंद्र भट्ट उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली के निवासी है। वह बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक भी रह चुके है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बद्रीनाथ विधानसभा से हार का सामना करना पड़ा था। महेंद्र इस वक़्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को राज्यसभा सांसद के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाने के बाद खुशी का इजहार करते हुए कहा कि महेंद्र भट्ट को बीजेपी हाईकमान ने जब-जब उनको जो भी जिम्मेदारी दी है…उन्होंने उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह किया है और अब उनका राज्यसभा सांसद बनने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।