उत्तराखंड

कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर भाजपा केन्द्र से लेकर राज्य तक हमलावर।

ब्यूरों रिपोर्ट

विकासनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज होटल गुरु कृपा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि 60के दशक से कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति को चुनाव जीतने का हथियार बनाया हम वर्षों से इसके खिलाफ लड़ रहे थे, 2014 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास का एजेंडा देश भर में सेट किया इसके बाद कांग्रेस लगातार पराजित हो रही है और एक बार फिर से तुष्टीकरण को आधार को आगे बढ़ना चाहती है कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर अब आम जनमानस की कमाई पर है आपकी संपत्ति पर है किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है किसके पास कितना धन है किसके पास कितने मकान है कांग्रेस सरकार इसकी जांच कराएगी और जो यह संपत्ति है सरकार अपने कब्जे पर लेकर बांट देगी हमारी माता बहनों के पास कहना होता है उसे पर भी उनकी नजर है माता बहनों का सोना लूटने चाहती है इन परिवारवादी लोगों ने 60 दशक देश को लूट के सिवा कुछ नहीं दिया मुकेश को लूटने कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है सरकारी कर्मचारी अपने बच्चों की भविष्य के लिए एफडी करता है उनकी नजर उसे पर भी है कांग्रेस ने उसकी भी जांच करने की बात कही है सरकार के नाम पर यह उसे पर भी कब्जा करेगी 2024 के घोषणा पत्र में स्पष्ट कहां है जाति और उपजातियां और उनकी सामाजिक आर्थिक स्थितियों की गणना करने के लिए राष्ट्रव्यापी सामाजिक – आर्थिक और जाति जनगणना आयोजित करेगी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में एससी, एसटी, ओबीसी रिजर्वेशन की 50% की सीमा को खत्म किया जाएगा और इसे बढ़ाया जाएगा आरक्षण बढ़कर किसको देंगे कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में हर क्षेत्र में बस अल्पसंख्यकों की बात की है तो जाहिर है उन्हें ही देंगे कांग्रेस का एजेंडा भले ही पांच अप्रैल को सामने आया पर इसकी पटकथा पहले से बनाई गई थी महाराष्ट्र में 16 मार्च को एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा किसके पास कितनी संपत्ति है इसके लिए व्यापक आर्थिक वित्त का सर्वेक्षण किया जाएगा तेलंगाना में चुनाव रैली में भी जितनी आबादी है उतना हक नारे का जिक्र करते हुए कहा अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो जो पता लगाने के लिए संस्थागत संरक्षण करावेगी अधिकतर संपत्ति में किसका नियंत्रण है इसका सर्वे कराया जाएगा कांग्रेस के मेनिफेस्टो से साफ पता चलता है कि वह धन मकान सब किसको देना चाहती है पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने भी कहा था मुसलमानो का देश के संसाधनों पर पहला हक है और मेनिफेस्टो देखकर यही लगता है कांग्रेस भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने पर तुली है और इस मौके पर जिला महामंत्री जिलामंत्री विनोद कश्यप, जिला मिडिया प्रभारी देवेंद्र चावला, सहमीडिया प्रभारी अरविंद तोमर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button