उत्तराखंड
31 मार्च को होगा एसडीआरएफ का दीक्षांत समारोह

डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में रविवार को वर्ष 2024 का दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। एसडीआरएफ के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च, रविवार को सुबह 8:50 बजे नागरिक पुलिस के रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा उपस्थित होंगे। साथ ही पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल और सेनानायक मणिकांत मिश्रा भी मौजूद होंगे। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, दीक्षांत परेड का मार्च पास्ट एवं समीक्षा क्रम होगी। सेनानायक द्वारा प्रशिक्षण की प्रशासनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही पुरस्कार वितरण और शपथ ग्रहण करवाई जाएगी।