घर-घर अभियान को मिल रहा है अपार समर्थन : भाजपा

डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए महिला मोर्चा ने प्लान तैयार कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कहा की प्रत्याशियों के समर्थन में घर-घर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। युवा मतदाता, प्रभावी महिला मतदाताओं की सूची तैयार कर ली गई है और उनके साथ संवाद और संपर्क किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ संपर्क और संवाद स्थापित करने का भी प्लान तैयार किया गया है। आगामी एक अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक शक्ति केंद्र स्तर पर महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को रानीपोखरी मंडल में ऋषिकेश जिला के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि जगह-जगह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है स्थानीय लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है और ऐसे में इस बार उत्तराखंड में भाजपा ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रुचि भट्ट, जिला अध्यक्ष कविता शाह, नेहा शर्मा, अनू कक्कर, सुनीता रावत, सुंदरी कंडवाल, आशा सेमवाल, गीतांजलि रावत, ममता प्रधान, रीता नेगी, राजेंद्र तड़ियाल, अरुण शर्मा, अंकित बिजलवान आदि मौजूद रहे।