उत्तराखंड
हिमालयी चिकित्सा प्रणाली की उभरती प्रासंगिकता पर संगोष्ठी आयोजित

रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
देहरादून। पारंपरिक हिमालयी चिकित्सा प्रणाली की उभरती प्रासंगिकता विषय पर हिमालयीय विश्वविद्यालय देहरादून एवं गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान कोसी अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों से लगभग 170 प्रतिभागियों ने अपने पत्र प्रस्तुत किया। ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशन में वक्ताओं ने हिमालयन मेडिसिन सिस्टम पर एवं इसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए एवं उसमें अधिक से अधिक शोध पर बल दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलाधिपति प्रो प्रदीप भारद्वाज, कुलपति अरुण त्रिपाठी, काशीनाथ जैन, प्रो विनोद उपाध्याय, प्रो अनिल कुमार झा, डॉ निशांत राय, डॉ इंद्र दत्त भट्ट, डॉ आशीष पांडे, डॉ शिवानी रावत आदि उपस्थित रहे।