विधानसभा सत्र मे उठा मामला, लखवाड़ बांध प्रभावितों को भी मिले उचित मुआवजा।

ब्यूरों रिपोर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा सत्र में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने बजट सत्र पर लखवाड़ बांध के कालसी तहसील मे जनजाति क्षेत्र के ग्रामीणों को कम सर्किल रेट का मुद्दा अपने बजट भाषण में उठाया। उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि जनजाति क्षेत्र के ग्रामीणों को भी टिहरी गढ़वाल के नैनबाग, धनोल्टी, तहसील के समान ही नवीन जमीनों के अधिग्रहण में उनके सामान प्रतिकार का भुगतान मिले। इस विषय पर विधानसभा के नियम 53 में उनका प्रश्न स्वीकृत हुआ था जिस पर आज संबंधित मंत्री अपना बयान विधानसभा में देंगे। विधानसभा में गैरोला द्धारा उठाएं गये इस मुद्धे पर लखवाड़ बांध विस्थापित श्रम सहकारी समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने अपने और समस्त लखवाड़ बांध प्रभावित जनता की ओर से उनका हार्दिक आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया।चौहान ने कहा कि उन्होंने जनजाति क्षेत्र में असमान एक ही परियोजना में असमान मिल रहे प्रतिकार का मुद्रा विधानसभा में उठाया उम्मीद है कि अब धामी सरकार का ध्यान इस ओर जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बृजभूषण गैरोला पूर्व सांसद परिपूर्णा न्द पैन्यूली जी के भांजे हैं। आपको बता दें कि पैन्यूली ने जनजाति क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए काफी काम किया है।