वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)।
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में वर्चुअल लैब पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, आईआईटी दिल्ली तथा उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के सहयोग से किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ डीपी भट्ट द्वारा की गई। उन्होंने वर्चुअल लैब को छात्रों के लिए लाभकारी बताया। कार्यशाला में आईआईटी दिल्ली से आए हुए वक्ता चंदन कुमार सिनियर इंजीनियर ने वर्चुअल लैब के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
आईआईटी दिल्ली से आए अतिथि वक्ता सन्नी कुमार द्वारा छात्रों को वर्चुअल लैब प्लेटफॉर्म पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान के प्रयोगों का वर्चुअल प्रदर्शन करके जानकारी दी गई।
कार्यशाला में देहरादून जिले के अन्य तीन महाविद्यालय देहरादून शहर, मालदेवता,रायपुर महाविद्यालय तथा डाकपत्थर महाविद्यालय के छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से वर्कशॉप में प्रतिभाग किया। कार्यशाला के अंत में संयोजक जन्तु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. त्रिभुवन खाली द्वारा कार्यशाला के अतिथि वक्ता चंदन कुमार तथा श्री सन्नी कुमार तथा राष्ट्रीय शिक्षा मिशन, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार तथा उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड को कार्यशाला आयोजन में सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र तथा प्राध्यापक डॉ प्रीतपाल, डॉ अनिल कुमार, डॉ किरन जोशी, डॉ संगीता रावत, डॉ पूरन प्रकाश सिंह खाती तथा डॉ राखी पंचोला उपस्थित रहे।