मिशन द्वारा वननेस वन परियोजना के अंतर्गत शांतिधाम में वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान।

ब्यूरों रिपोर्ट
विकासनगर। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं पूज्य निरंकारी राजापिता जी के दिव्य मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से प्रकृति संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संत निरंकारी मिशन मसूरी जॉन 55 की ब्रांच विकासनगर के अंतर्गत शांति धाम में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें शांति धाम परिसर में साफ सफाई की गई और विभिन्न प्रजातियों के 25 पौधे रोपित किए गए साथ ही मिशन के स्वयंसेवकों एवं अनुवाईयों ने वृक्षारोपण के बाद पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया। इससे पूर्व भी यमुना तट पर रामपुर मंडी क्षेत्र में करीब 300 वृक्षों का वृक्षारोपण किया जिसकी विगत 3 वर्षों से समय- समय पर देखभाल भी की जा रही है।
बता दें कि ‘वननेस वन’ परियोजना का शुभारंभ कोरोना काल की विषम परिस्थिति में वर्ष 2021 में हुआ जब ऑक्सीजन की कमी ने वृक्षों के महत्व को समझाया। इसके बाद सद्गुरु माता सुदीक्षा जी के मार्गदर्शन में संपूर्ण भारतवर्ष में डेढ़ लाख से अधिक वृक्ष रोपित किए गए और इन वृक्षों की समुचित देखभाल मिशन के स्वयंसेवक एवं सेवादार महात्माओं द्वारा तल्लीनता पूर्वक की गई। जिसके परिणाम स्वरुप वर्ष दर वर्ष निरंतर इनकी संख्या में वृद्धि हो रही है और अब यह संख्या 2.50 लाख के करीब पहुंच गई है। निसंदेह प्रकृति संरक्षण हेतु निरंकारी मिशन द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना एक सराहनीय कदम है जिसकी वर्तमान में नितांत आवश्यकता है।
शान्ति धाम दाह संस्कार स्थल भीमावाला के सचिव दीपक जैन ने कहा कि सुबह 7:00 बजे संत निरंकारी मिशन के भाई बहनों द्वारा शांति धाम स्थल पर वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे परिसर को समर्पित भाव से बहुत अच्छी तरह साफ सुथरा कर दिया है इसके लिए उन्होंने संत निरंकारी मिशन का आभार प्रकट किया।
विकासनगर ब्रांच मुखी नरेन्द्र कुमार राठौर ने कहा कि प्रकृति संतुलन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘वननेस वन’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासनगर ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष में करीब 600 स्थानों पर वृक्षारोपण रोपण चल रहा है और विश्व को प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरुक कर किया जा रहा है।