एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा चकराता मंडल में कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण।

चकराता- भाजपा संगठन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ माँ के नाम के तहत आर्य समाज मंदिर चकराता में बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चकराता नारायण सिंह राणा ने की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व राज्य मंत्री प्रताप रावत रहे। रावत ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एक पेड़ माँ के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया गया और इस अभियान से जुडऩे के लिए कहा गया। इस अवसर पर रावत ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बजट की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में निर्मला सीतारमण जो बजट लाई है ये बजट देश के लिए वरदान साबित होगा साथ ही रावत ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उनकी जमकर आलोचना की और कहा कि राहुल गांधी केवल देश तो तोड़ने का काम कर रहे हैं और झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे है।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने छावनी बाजार चकराता में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में भाजपा जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री राजवीर राठौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चंदन सिंह, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तीर्थ कुकरेजा, कैंट बोर्ड सभासद अनिल चंदना, मंडल महामंत्री केसर सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी मोनित दुसेजा, एस टी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चौहान, श्याम बोहरा आदि उपस्थित रहे।