उत्तराखंड

पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए जन जागरण यात्रा आवश्यक,पद्म विभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी।

विकासनगर। सामाजिक सरोकारों को समर्पित लोक पंचायत की हरिधाम से हनोल धाम तक कार यात्रा का शुभारंभ सुप्रसिद्ध पर्यावरण विद् पद्म विभूषण डॉ अनिल जोशी ने हरिधाम से हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि सामाजिक दृष्टि से यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखना वर्तमान समय की आवश्यकता है। बाड़वाला स्थित शिव मंदिर में पौधारोपण कर हरिधाम हरिपुर से हनोल धाम तक आयोजित कार यात्रा का उद्देश्य जंगलों को आग से बचाने के लिए  जनजागरण करना, बागवानी व पर्यटन को बढ़ावा देना, क्षेत्र में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करना आदि विषयों पर आधारित यह कार यात्रा संचालित की जा रही है।

तीर्थाटन पर्यटन बागवानी को बढ़ावा देना और नशे की समाप्ति के लिए इस प्रकार की यात्रा की आवश्यकता

इस मौके पर पद्म विभूषण डॉ अनिल प्रकाश जोशी ने कहा है कि किसी भी समाज के लिए पर्यावरण की शुद्धता और पर्यटन की वृद्धि वर्तमान समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि यदि पर्यावरण शुद्ध रहेगा तभी मनुष्य जीवित रह सकता है। पर्यावरण की शुद्धता के लिए प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिगत प्रयास कर जंगलों को आग से बचाना है और अधिक से अधिक पौधारोपण कर उसे जीवित रखना है। उन्होंने कहा कि लोक पंचायत की सराहनीय पहल है जो समाज के अंदर लोगों को अपने अधिकारो, कर्तव्यों, लोक संस्कृति, परंपराओं, रीति रिवाज तीर्थाटन और पर्यटन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर हरिपुर खत के स्याणा दिनेश जगाती ने कहा कि जौनसार बावर की समृद्ध परंपराओं को बचाए रखने के लिए लोक पंचायत आगे जाकर कार्य कर रही है। लोक पंचायत के सदस्य श्री चंद शर्मा ने कहा है की निस्वार्थ भाव से समाज के अंदर काम करने वाले लोगों की आवश्यकता है लोक पंचायत के कार्यकर्ता न केवल देव दर्शन की यात्रा बल्कि स्वास्थ्य शिक्षा, जौनसार बावर के समृद्ध इतिहास व अपने क्षेत्र की अच्छाइयों को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर यात्रा संयोजक अनिल तोमर, जयपाल सिंह, के एस चौहान, भारत चौहान, गंभीर सिंह, सतपाल चौहान, अमर सिंह, चौहान गजेंद्र सिंह तोमर, प्रीतम चौहान, नैन सिंह राणा, कनिष्ठ प्रमुख रितेश अस्वाल, सुरेश चौहान, सुनील शर्मा, सुनील बिष्ट ,चमन नेगी, दिनेश तोमर, रणबीर तोमर, गंभीर सिंह, अरविंद  शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

जगह-जगह किया कार यात्रा का स्वागत।

 कार यात्रा का काफिला बाड़वाला से प्रारंभ होकर हरिघाट हरिपुर पहुंचा जहां हरी झंडी दिखाकर यात्रा को पद्म भूषण डॉ अनिल जोशी ने रवाना किया गया। कालसी, साहिया, कोरुवा, चकराता, कोटी कनासर, सावड़ा, त्यूनी, होते हुए कार यात्रा रात्रि को  हनोल स्थित महासू देवता मंदिर पहुंची यात्रा का जगह-जगह स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया। हनोल पहुंचकर लोक पंचायत के कार्यकर्ताओं ने देवदर्शन कर जौनसार बावर के सुख और समृद्धि की कामना की।लोक पंचायत द्वारा जगह जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी नशे की प्रवृति को रोखने के लिए आम जनमानस को संदेश दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button