विकासनगर पुलिस ने किया शातिर चोर को 24 घण्टे में गिरफ्तार

रिपोर्ट: विजयपाल सिंह भण्डारी ब्यूरो चीफ
विकासनगर। गिरीश कुमार पुत्र खुब सिह निवासी पल्लवी गैस कालसी जनपद देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत दिनांक 13.03.2024 को अज्ञात चोरों के द्वारा मित्तल शाप निकट पुलिस चौकी डाकपत्थर के पास गाडी का शीशा तोडकर गाडी में रखे बैग से रुपये चोरी करने सम्बन्धित दाखिल किया। दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना अ0उ0नि0 गम्भीर सिह राणा थाना विकासनगर से सुपुर्द की गयी ।
क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा अ0उ0नि0 गम्भीर सिह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए । उक्त गठित टीमों द्वारा आज दिनांक 14.03.2024 को अभियुक्त मोहन लाल पुत्र अतर सिह निवासी नबाबगढ थाना विकासनगर देहरादून उम्र 35 वर्ष को डाकपत्थर क्षेत्र से चोरी के रुपयो सहित गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
मोहन लाल पुत्र अतर सिह निवासी ,नबाबगढ थाना विकासनगर देहरादून उम्र 35 वर्ष ।
बरामद माल
19000/- रुपये
पुलिस टीम
- उ0नि0 सन्दीप पंवार थाना विकासनगर देहरादून।
- अ0उ0नि0 गम्भीर सिह राणा।
- कानि0 377 मनबीर भण्डारी।