डीपी सिंह को मिला नादेही चीनी मिल का अतिरिक्त प्रभार

रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को नादेही चीनी मिल ऊधमसिंह नगर में प्रधान प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार मिला है। बृहस्पतिवार को डोईवाला चीनी मिल के कर्मचारियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई।चीनी मिल मजदूर संघ अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा डोईवाला शुगर मिल को सुचारू रूप से चलाने तथा किसानों व कर्मचारियों को उचित व्यवस्था प्रदान करने पर सरकार ने उन्हें इनाम स्वरूप नादेही चीनी मिल का प्रधान प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार देकर उन पर विश्वास जताया है। जबसे उन्होंने ईडी का पद संभाला है डोईवाला शुगर मिल ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सीटू महामंत्री विजय शर्मा ने बताया की समस्त यूनियनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर सीटू यूनियन अध्यक्ष नरेंद्र धीमान, ओमप्रकाश वर्मा, अमरजीत संधू, राजेश हेलन, सुषमा चौधरी, नीना थापा, दीपक शर्मा, अफजल खान, अमरजीत सिंह, नरेंद्र लोधी आदि मौजूद थे