उत्तराखंड
डोईवाला में खाद सुरक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला । डोईवाला ब्लॉक में खाद सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। बृहस्पतिवार को डोईवाला, भानियावला, छिदरवाला में खाद सुरक्षा अधिकारी संतोष सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। होली पर्व के मध्यनजर खाद्य सामग्री में मिलावट ना हो इसके लिए सैंपल लिए गए हैं। खाद सुरक्षा अधिकारी संतोष सिंह ने बताया की एक नमूना रिफाइंड ऑयल, एक नमूना सरसों का तेल, एक नमूना जूस का तथा चार नमूना कोल्ड ड्रिंक का जांच के लिए लिया गया। उन्होंने बताया की आगे भी निरीक्षण तथा सैंपल की कार्रवाई जारी रहेगी।