डाकपत्थर महाविद्यालय में विभागीय परिषद का हुआ गठन।

विकासनगर वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में बुधवार को अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। संबंधित विषयों के प्राध्यापकों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों की जानकारी दी।
अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ माधुरी रावत ने कहा कि
अंग्रेजी विभाग की विभागीय परिषद में आकाश राउत अध्यक्ष, साक्षी गैरोला उपाध्यक्ष, रिया चौहान सचिव, सह सचिव ऐनम और तमन्ना तोमर कोषाध्यक्ष चुनी गई।
अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ हरीश चन्द ने कहा कि अर्थशास्त्र विभाग में रिहाना अध्यक्ष, आस्था तोमर सचिव, मंजीत सह सचिव एवं प्रियांशु एवं नम्रा प्रवीण को कक्षा प्रतिनिधि चुना गया। इस दौरान प्राचार्य प्रो डी एस नेगी ने चयनित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. माधुरी रावत, डॉ सीमा पुंडीर, अर्थशास्त्र विभागाधक्ष हरीश चन्द एवं वाणिज्य विभाग की विभागाधक्ष डॉ पूजा राठौर, डॉ राजेश सिंह, डॉ अविनाश भट्ट आदि उपस्थित रहे।