उत्तराखंड

एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी नागरिक से बरामद की 12.39 लाख की रकम

रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना

देहरादून। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात्रि को सहायक निदेशक  इनकम टैक्स विभाग आबिद अली द्वारा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को फ़ोन कर सूचना दी कि उन्हें एक बांग्लादेशी नागरिक के विदेशी मुद्रा (US डॉलर) लेकर देहरादून आने के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त हुई है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट व निरीक्षक सुधीर थापा सीआईएसएफ जौलीग्रान्ट एंव आबिद अली सहायक निदेशक व निरीक्षक योगेश पाल (इनकमटैक्स विभाग देहरादून) के साथ एयरपोर्ट जौलीग्रान्ट पर चैकिंग की गई।चेकिंग के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक मौ राफसन पुत्र सिराजुल इस्लाम निवासी सिहं बागुरा चटकिल नौआखाली बंगलादेश के पास से US डॉलर 100-100 के 148 नोट कुल 14800 US डॉलर बरामद हुए।बरामद विदेशी मुद्रा के संबंध में उक्त बांग्लादेशी नागरिक से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह एक रोमन गिफ्ट कम्पनी मे काम करता है। आज वह सउदी अरब से दिल्ली होते होते हुए जौलीग्रान्ट आया था तथा कम्पनी की ओर से हैंडी क्राफ्ट आईटम खरीदने के लिये सहारनपुर जा रहा है, जिसके लिये वो 15000 US डॉलर साथ लेकर आया था तथा उसके द्वारा अन्य सामान खरीदने के लिए 200 US डॉलर खर्च कर दिये गये है।शेष 14800 US डॉलर मिले, जिनकी भारतीय रूपये मे कीमत 12 लाख 39 हजार 91 रुपए है। मौके पर उस व्यक्ति से बरामद अमेरिकन डॉलर के सम्बन्ध मे दस्तावेज माँगने पर उसके द्वारा कोई वैध अभिलेख व डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध नही कराया गया।कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया की लोकसभा समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में लागू आदर्श आचार सहिंता के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बांग्लादेशी नागरिक मौ0 राफसन उपरोक्त से मिले 14800/- US डॉलर को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। इस सन्दर्भ मे सम्बन्धित विभाग को अपेक्षित कार्यवाही के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button