मणिपुर को पीएम मोदी की सौगात, विकास से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास……।

ब्यूरों रिपोर्ट,
इंफाल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर दौरे के दौरान विकास को प्राथमिकता देते हुए कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी। खास बात यह रही कि मंच पर सिर्फ राज्यपाल अजय भल्ला मौजूद रहे, किसी अन्य नेता को जगह नहीं दी गई। पीएम मोदी ने संदेश दिया कि संवाद की भाषा सिर्फ विकास होनी चाहिए।
इस मौके पर जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ, उनमें बुनियादी ढाँचा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आईटी सेक्टर से जुड़े बड़े काम शामिल हैं।
शहरों की सड़कें व नालियाँ – मणिपुर के शहरों की सड़कों और नालियों के लिए ₹3647 करोड़ दिए गए। ग्रेटर इम्फाल की 547 किलोमीटर सड़कों को कंक्रीट से अपग्रेड किया जाएगा।
आईटी हब – ₹550 करोड़ की लागत से मण्ट्रिपुखरी में आईटी स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (SEZ) बनेगा, जिसमें डेटा सेंटर और सिक्योरिटी ऑपरेशन्स सेंटर शामिल होंगे। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।
स्वास्थ्य सुविधाएँ – पहाड़ी इलाक़ों के अस्पतालों के लिए ₹105 करोड़ दिए गए ताकि दूर-दराज़ के लोग बेहतर इलाज पा सकें।
ऐतिहासिक धरोहर और पर्यटन – इम्फाल के पोलो ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र को विकसित करने के लिए ₹30 करोड़ जारी हुए।
महिला सशक्तिकरण – राज्य के 9 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने पर ₹142 करोड़ खर्च होंगे।
शिक्षा – 16 जिलों के 120 विद्यालयों को अपग्रेड करने के लिए ₹134 करोड़ दिए गए।
ग्रामीण विकास – गांवों में सड़क, शिक्षा और पर्यटन सुविधाएँ विकसित करने के लिए ₹102 करोड़ स्वीकृत किए गए।
खेल – खुमन लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ₹36 करोड़ से इंडोर स्टेडियम बनेगा।
सड़क और प्रशासनिक ढाँचा।
NH-102A को अपग्रेड करने के लिए ₹502 करोड़।
मणिपुर का पुलिस मुख्यालय ₹101 करोड़ की लागत से बनकर तैयार।
₹538 करोड़ की लागत से नया सिविल सचिवालय भी तैयार हो गया।
पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट्स मणिपुर की तस्वीर बदलने की क्षमता रखते हैं। उनका मानना है कि जब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाएँ बेहतर होंगी, तो राज्य हिंसा से निकलकर शांति और विश्वास की ओर बढ़ेगा।