देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां तेज…..।

ब्यूरो रिपोर्ट,
देहरादून।
उत्तराखंड में आई आपदा की स्थिति का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दोपहर में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगा।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले उत्तरकाशी और चमोली जिलों के आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इन जिलों में हाल के दिनों में भूस्खलन और भारी बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
प्रधानमंत्री का यह दौरा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को गति देने और राज्य सरकार को केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।