संत निरंकारी मिशन विकासनगर ब्रांच में हुआ साप्ताहिक सत्संग, भक्ति और प्रेम का दिया संदेश।

विकासनगर, 20 अप्रैल: संत निरंकारी मिशन की विकासनगर ब्रांच में आज रविवार को साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर सत्संग, भजन और विचारों के माध्यम से आत्मिक शांति का अनुभव किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मिशन के भजनों से हुई, जिनमें श्रद्धालुओं ने भाव-विभोर होकर भाग लिया। सत्संग में वक्ताओं ने निरंकार प्रभु के प्रति अपनी आस्था जताई तथा मानव सेवा और आपसी प्रेम का संदेश भी दिया। मुख्य वक्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा, “सच्ची भक्ति वही है, जो मानवता की सेवा से जुड़ी हो।”
इस मौके पर युवाओं और बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई। सत्संग के अंत में सभी श्रद्धालुओं को लंगर प्रसाद भी वितरित किया गया।
संत निरंकारी मिशन विकासनगर के मुखी नरेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि मिशन द्वारा हर रविवार को ऐसे सत्संगों के साथ-साथ स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और सामाजिक सेवा के अन्य कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं।