भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

रिपोर्ट:प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला । भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की डोईवाला विधानसभा में लोकसभा चुनाव कार्यालय खोल दिया। गुरुवार को ऋषिकेश रोड़ स्थित गुरुद्वारे के समीप डोईवाला विधायक एवं विधानसभा संयोजक बृजभूषण गैरोला, हरिद्वार लोकसभा चुनाव संयोजक डॉ जयपाल सिंह चौहान ने विधिवत पूजा अर्चना और हवन यज्ञ कर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को 5 लाख से ज्यादा मतों से जीत कर विजय बनाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया है। राज्य की पांचो लोस सीटों पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहेगा और 400 से अधिक सीटे जीतकर केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस मौके पर ऋषिकेश विधानसभा चुनाव प्रभारी करन बोहरा, देवेंद्र नेगी, नरेंद्र नेगी, राजेंद्र तड़ियाल, डबल सिंह भंडारी, विनय कंडवाल, मयंक तायल, भारत गुप्ता, आशा सेमवाल, मनीष यादव आदि मौजूद रहे।