उत्तराखंड
डॉक्टर केशर चौहान बने चिकित्सा स्वास्थ्य के निदेशक: क्षेत्र वासियों ने जताई खुशी।
ब्यूरों रिपोर्ट
देहरादून। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ.डॉक्टर केशर सिंह चौहान जी को निदेशक,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर प्रोन्नति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। विकासनगर उपजिलाचिकित्सालय मे उनके सहयोगियों को ये खबर मिली सभी ने खुशी जाहिर की और बधाई देने का तांता लग गया। छोटे से लेकर बड़े कर्मचारी तक उनके कुशल व्यवहार की सरहना कृते नहीं थक रहे थे। क्षेत्र की जनता भी उनके स्वभाव और लोगों की हर संभव मदद करने की कायल है। डॉक्टर केएस चौहान जी बहुत ही मददगार इंसान व शांत स्वभाव के धनी है. उन्होंने प्रदेश के कई जनपदो में अपनी सेवाएं दी है। चौहान साहब को निदेशक बनाएं जाने से पछुवादून सहित जौनपुर रंवाई हिमाचल के सिरमौर के अलावा जौनसार बावर के लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं में ओर अधिक लाभ मिलेगा।