उत्तराखंड
लोहरी डैम साईट टीम ने ट्राफी पर जमाया अपना कब्जा।
विकासनगर। स्व: महावीर सिंह चौहान जी की स्मृति में संतोषी माता मैदान समिति के ओर से 2 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे कुल 24 टीमों ने भाग लिया। इन 24 टीमों के रोमांचक मुकाबले में दो टीमों ने फाइनल मुकाबले में जगह बनाई। लोहारी डैम साइड और आनंद क्लब संतोषी। दोनों ही टीमों का बेहद कडा मुकाबला हुआ। मगर इस रोमांचक मैच में लोहारी डैम साईट टीम ने ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में ठेकेदार नारायण ठाकुर ,सिद्धांत नेगी ,हिमांशु तोमर , कल्याण सिंह चौहान, प्रदीप तोमर,आदि उपस्थित रहे।
समिति अध्यक्ष आनंद सिंह तोमर ,हैप्पी तोमर, नितेश,सुशांत,वैभव,जसपाल,विवेक,आशीष,संजय जोशी,आदि उपस्थित रहे।