ममता बनर्जी तुष्टीकरण मे इस कदर लिप्त कि हाईकोर्ट के फैसले को सार्वजनिक दिखा रही ठेंगा- भाजपा।

विकासनगर। पश्चिमी बंगाल हाईकोर्ट द्धारा ओबीसी कोटे में ममता सरकार द्धारा मुसलमानों को नियम के विरुद्ध लाभ पहुंचाने वाला मामला अब तूल पकड़ने लगा है। भाजपा इस मुद्धे को जोर शोर से उठाने लगी है। आज भाजपा के ओबीसी नेता और राज्य सरकार मे राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने विकासनगर के नरो इको रिजार्ट मे इस मामले को लेकर एक प्रेसवार्ता की। उन्होंने पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि क्या आप संविधान से भी ऊपर है जो आप पब्लिक मीटिंग में खुले आम ये धमकी दे रही है कि ओबीसी कोटे पर आए कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को मानने से इंकार कर रही है। क्या यही आपकी नजर मे एक संवैधानिक संस्था की कद्र है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सरकार की किसी भी एंजेसी को नहीं मानती। वह न सीबीआई को मानती है न ईडी को मानती है और न ही इनकम टैक्स को मानती है। ममता सरकार ने तो बाकायदा इन एंजेसियों के अधिकारियों पर अपनी सरकार मे मुकदमे दर्ज करा रखे थे। वो तो भला हो बंगाल हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट का की इन संस्थाओं के अधिकारियों को वे बंगाल की जेल मे नहीं डाल पाई। उन्होंने कहा कि खाता न बहीं जो ममता कहें वो ही सही वाली कहावत बंगाल में सिद्ध हो रही है। सैनी के साथ ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र धीमान और महामंत्री नरेन्द्र तोमर ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी चुनावी रैलीयों मे इंडी गठबंधन पर मुसलमानों को लीक से हटकर आरक्षण का फायदा देने की बात कर रहे थे तो इंडी गठबंधन और उसका पूरा इको सिस्टम चिल्ला रहा था कि मोदी तो हिन्दू मुसलमान कर रहा है। मगर अब जब मोदी की बात पर बंगाल हाईकोर्ट ने मोहर लगा दी है तो इन सभी को अब सांप सूंघ गया है।