स्टार प्रचारकों को लेकर भाजपा और कांग्रेस मे जुबानी जंग तेज।
ब्यूरों रिपोर्ट
देहरादून। लोकसभा के चुनावी महासंग्राम में पक्ष – विपक्ष के नेताओं में एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप की सियासत शुरू हो गई है….अब उत्तराखंड में स्टार प्रचारको के चुनावी प्रचार पर बीजेपी और कांग्रेस में आपसी बयानबाजी की जंग तेज होने लगी है…बीजेपी जहां पार्टी के दिग्गज स्टार प्रचारको के चुनावी प्रचार को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है तो वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस बीजेपी को नसीहत दे रही है…. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कॉंग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त हो चुका है…कांग्रेस के दिग्गज नेता इस बात को बखूबी महसूस कर रहे हैं… शायद यही वजह है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक बीते 02 अप्रैल को प्रधानमंत्री नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के रुद्रपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर चुके हैं इसके बाद भाजपा के स्टार प्रचारक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के साथी रोड शो कर चुके हैं और अब एक बार फिर प्रधानमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए ऋषिकेश पहुंच रहे हैं जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के एक भी स्टार प्रचारक अभी तक चुनाव प्रचार करने उत्तराखंड नहीं पहुंच पाए हैं जबकि कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता स्टार प्रचारक है एक मतदान केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस के सभी नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेस के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार करने के लिए उत्तराखंड पहुंचने वाले हैं मथुरा दत्त जोशी ने बीजेपी को नसीहत देते हुए। कहा कि बीजेपी कांग्रेस की चिंता करना छोड़ दे, कांग्रेस बीजेपी से चुनाव प्रचार के मामले में काफी आगे है…ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा पक्ष विपक्ष के नेताओ की एक दूसरे पर बयानबाजी की यह सियासत लोकसभा के चुनावी परिणाम पर आखिर कितना असर डालेगी।