उत्तराखंड

विकासनगर ब्लाक के न्याय पंचायत लांघा की क्लस्टर की जागरुक महिलाओं ने लगाए ब्लाक के कर्मचारियों और रिप सचिव पर अनियमितताओं के आरोप

रिपोर्ट:विजयपाल सिंह भण्डारी ब्यूरो चीफ

विकासनगर। विकासनगर ब्लाक के न्याय पंचायत लांघा क्लस्टर में वित्तीय अनियमितताओं एंवम् विवादों के चलते क्लस्टर की महिला समूहों ने क्लस्टर रजिस्टरों को ब्लाक विकासनगर में जमा किए गए थे। जिसमें की खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि जबतक आप लोगों का विवाद हल नहीं हो जाता तब तक ये रजिस्टर ब्लाक में जमा रहेंगे, परन्तु ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा एक षड्यंत्र के तहत विवादित पक्ष को दे दिए गये जिसकी सुचना ब्लाक अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा क्लस्टर की महिल समूह की महिलाओं को कोई जानकारी नहीं दी गई। समूह की महिलाओं का यह भी कहना है की उक्त रजिस्टर कहीं महिनों से विवादित पक्ष की एक महिला सपना तोमर के पास दिए गये हैं जोकि वर्तमान में क्लस्टर में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं है।आखिर सपना के पास यह रजिस्टर कैसे पहुंचे और इस बीच में इसमें क्या जालसाजी कि गई है और लाखों रुपए किसके खाते में ट्रांसफर किए गए जो कि जांच का विषय है।

 

विकासनगर ब्लाक से आए कोऑर्डिनेटर रमन और ब्लाक मिशन प्रबंधक मनदीप सिंह कर्मचारियों द्वारा चोरी-छिपे विवादित पक्ष के साथ मीटिंग की जा रही थी जिसकी भनक क्लस्टर समूह की अन्य जागरूक महिलाओं को लगी जिसकी सूचना उन्होंने समूह की अन्य महिलाओं को भी दी। जिसके बाद महिलाओं द्वारा उक्त कर्मचारियों का घेराव किया गया और क्लस्टर के रजिस्टर को दिखाने कि मांग कि।इस दौरान डाकपत्थर चौकी पुलिस को इस मामले कि जानकारी मिली तो मामले को बिगड़ता देख मामले को शांत करवाया।जब मिडिया द्वारा मामले को लेकर पुछा गया तो उनके द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई, जिससे ये भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि क्लस्टर महिलाए जो ब्लाक के अधिकारी कर्मचारियों पर जो आरोप लगा रही है वो कहीं ना कहीं सही साबित होता नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button