निशंक का कटा टिकट, भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट।

ब्यरों रिपोर्ट
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में भाजपा ने अपने 195 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। जिस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के ग्रह मंत्री अमीत शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल है। आज बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 72 प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दी है। इस सूची मे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित उत्तराखंड की पौड़ी और हरिद्वार सीट से भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये है। हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत और पौड़ी गढ़वाल से पूर्व राज्यसभा सांसद अनील बलूनी को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने उत्तराखंड की पांच सीटों मे से 2 सीट पौड़ी और हरिद्वार पर अपने उम्मीदवार बदले है। इन सीटों पर सांसद व पूर्व सीएम निशंक व तीरथ सिंह रावत का भाजपा ने टिकट काट दिया है। भाजपा ने पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पौड़ी में अनिल बलूनी व कांग्रेस के गणेश गोदियाल के बीच मुकाबला होगा। जबकि टिहरी में राज्य लक्ष्मी व जोतसिंह गुनसोला के बीच टक्कर होगी।