विजय रावत के समर्थन में जनसभा, कांग्रेस छोड़ दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल।

ब्यूरों रिपोर्ट।
कोटी कनासर/जुबलधार कांडोई।
बायला जिला पंचायत सीट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी विजय रावत के समर्थन में आज कोटी कनासर और जुबलधार कांडोई क्षेत्र में सशक्त जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान, जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष मूरत राम शर्मा और पूर्व राज्य मंत्री प्रताप सिंह रावत विशेष रूप से मौजूद रहे।
सभा के दौरान वक्ताओं ने भाजपा की जनहित नीतियों और विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए विजय रावत को विजयी बनाने की अपील की। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि “बायला क्षेत्र की जनता अब बदलाव चाहती है और विजय रावत जैसे युवा, कर्मठ और जमीन से जुड़े नेता को मौका देना चाहती है।”
इस जनसभा के दौरान कांग्रेस को एक बड़ा झटका तब लगा जब क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीतियों और नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब केवल वादों की राजनीति तक सीमित रह गई है, जबकि जमीनी स्तर पर जनता की समस्याओं का समाधान केवल भाजपा के पास है।
भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का पार्टी नेताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और विश्वास दिलाया कि उन्हें संगठन में पूरा सम्मान और जिम्मेदारी दी जाएगी।
इस मौके पर विजय रावत ने कहा, “यह चुनाव बायला की भावी दिशा तय करने वाला है। मैं आपके बीच का ही हूं और आप सबके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। क्षेत्र का चहुँमुखी विकास ही मेरी प्राथमिकता है।”
सभा में उमड़े भारी जनसमूह ने भाजपा प्रत्याशी को मजबूती प्रदान करते हुए बायला में पार्टी की जीत की संभावनाओं को और प्रबल कर दिया है।