भद्राज ट्रैक पर लापता छात्र का शव मिला, पुलिस ने SDRF की मदद से चलाया सर्च अभियान…….।
ब्यूरों रिपोर्ट
सहसपुर (देहरादून), 13 अक्टूबर 2025।
भद्राज ट्रैक पर दर्शन के लिए गए DIMS कॉलेज के छात्र आयुष दयाल का शव आज कोट नदी के पास कोटी ढलानी में बरामद हुआ। बीएसी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र आयुष दयाल (उम्र लगभग 19 वर्ष), निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी, चन्द्रनगर, थाना सिविल लाइंस, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) रविवार को अपने साथियों के साथ भद्राज मंदिर ट्रैकिंग के लिए निकले थे।
जानकारी के अनुसार आयुष अपने साथियों — विधान कुमार, नितेश कुमार गौरव और अभय चौहान के साथ मंदिर की ओर जा रहा था, लेकिन आधे रास्ते में थकान के कारण उसने वापस लौटने की बात कही और वहीं से लौट गया। अन्य तीन साथी मंदिर की ओर चले गए।
मंदिर से लौटने पर जब दोस्तों ने रास्ते में आयुष को नहीं देखा, तो वे नीचे तक खोजने पहुंचे। उन्हें आयुष की स्कूटी उसी स्थान पर खड़ी मिली, लेकिन वह स्वयं वहां नहीं था। इसके बाद साथियों ने कोतवाली सहसपुर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से देर रात तक सर्च अभियान चलाया। अंधेरा अधिक होने के कारण अभियान रोकना पड़ा और सोमवार सुबह फिर से पुलिस, SDRF और ग्रामीणों की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया।
शाम के समय सर्च टीम को आयुष का शव कोट नदी के पास कोटी ढलानी क्षेत्र में मिला।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया आयुष की मृत्यु गीली पहाड़ी से फिसलकर नीचे पत्थरों पर गिरने से हुई प्रतीत होती है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए मोर्चरी विकासनगर भेज दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।