कौन है ज्योति मल्होत्रा? कैसे बनी पाकिस्तान की जासूस? क्या कह रही हैं खुफिया एजेंसियां?

ब्यूरों रिपोर्ट- भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
नूह से अरमान , मलेरकोटला पंजाब से गजाला नामक मुस्लिम विधवा, यामीन मोहम्मद, कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लों और फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा है। इसमें सबसे बड़ा नाम ज्योति मल्होत्रा है।
क्या पहलगाम नरसंहार से भी है कनेक्शन? ज्योति मल्होत्रा ने पैसों के लिए की जासूसी? या हो गई लव जिहाद का शिकार?
कैसे पकड़ाई ज्योति:- हिसार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ज्योति सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर तब आई जब उसने 2024 में पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन का दौरा किया। ज्योति ने अप्रैल 2024 में करीब 12 दिन का पाकिस्तान का टूर किया था। इसके बाद वह तुरंत जून में चीन चली गई।
चीन में वह ज्वेलरी शॉप से लेकर कई जगह लग्जरी गाड़ियों में घूमी। इससे भारत की सुरक्षा एजेंसियों के उसके मकसद और खर्च को लेकर शक हुआ। जिसके बाद उसकी निगरानी शुरू कर दी गई।
ज्योति ने ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से यूट्यूब अकाउंट बना रखा था। वह पाकिस्तान को एक्सप्लोर करना चाहती थी। इसके लिए वीजा लेने वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में गई। जहां से वो दानिश से मिलीं, नंबर एक्सचेंज किए। फिर बातें बहुत आगे तक बढ़ गईं। दावा किया जा रहा है कि दानिश से उनकी करीबियां बढ़तीं गईं।
2023 में ज्योति को पाकिस्तान का 10 दिन का वीजा मिला। यहँ ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से मिली। ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी शाकिर का नंबर “जट रंधावा“ नाम से सेव किया था। ताकि किसी को शक ना हो।भारत लौटने के बाद ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को वॉट्सऐप, स्नेपचैट, टेलीग्राम समेत दूसरे माध्यमों के जरिए खुफिया जानकारियां भेजने लग गई। हालांकि उसने पाकिस्तान को क्या-क्या जानकारियां दीं, इसके बारे में खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने ज्योति का मोबाइल, लैपटॉप, समेत सारा सामान जब्त कर 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
ज्योति को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने का काम सौंपा गया।
वह PIO के एक एजेंट के साथ गहरे संबंध में आ गई और दोनों हाल ही में बाली (इंडोनेशिया) में एक हफ्ता साथ रहे।
ज्योति मल्होत्रा पर किन धाराओं में दर्ज हुआ केस? 2-4 दिन में छूट जाएगी या लंबे समय तक रहेगी जेल? कितने सालों की हो सकती है सजा?
किन धाराओं में केस: ज्योति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें 3 साल से लेकर उम्र कैद की सजा तक का प्रावधान है।
पहलगाम नरसंहार के पहले ज्योति दिसंबर- जनवरी में पहलगाम गई थी। उसके बाद मार्च में पाकिस्तान। ऐसे में कुछ लोग उसका पहलगाम नरसंहार कनेक्शन भी ढूंढ रहे हैं। हालांकि अभी तक जांच एजेंसियों ने ऐसी कोई भी बात नहीं बताई है। इस बारे में अधिक जानकारी का इंतजार है।