आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शीघ्र केस- यामीन अंसारी।
नई दिल्ली।
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी एम्प्लाइज फेडरेशन के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक मुहम्मद यामीन अंसारी ने कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लंबित मांगों को लेकर जनवरी माह में ही सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर 2025 को फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दीपक कंसल से मुलाकात कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के हितों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ने केस दायर करने पर सहमति व्यक्त की।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीला खत्री, राष्ट्रीय संयोजक बालमुकुंद सिन्हा, राष्ट्रीय महामंत्री सावित्री चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता आसमीन खातून एवं राष्ट्रीय सचिव प्रभावती शामिल रहीं।
मुहम्मद यामीन अंसारी ने कहा कि फेडरेशन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अधिकार, सम्मान और न्याय के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक कंसल तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल उन्नाव मामले के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की सुनवाई के समय भी सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित रहा। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सेंगर की रिहाई पर रोक लगाते हुए एक माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
