मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड ने धूमधाम से मनाया अपना 90वां जन्मदिन।

मसूरी। भारत के सबसे पसंदीदा लेखक, रस्किन बॉन्ड, जिन्होंने 500 से अधिक लघु कथाएँ और कई उपन्यास लिखे हैं ने रविवार की देर शाम को अपना 90वां जन्मदिन वेलकम्होटल द सवाय मसूरी में मनाया। इस मौके पर रस्किन बांड ने केक काटा और अपने प्रशंसकों के साथ जमकर फोटो खिचवाई। देश-विदेश से होटल में आये हुए पर्यटक रस्किन बांड को अपने बीच देखकर अति उत्साहित दिखे तथा कई प्रशंसकों द्वारा रस्किन बांड के द्वारा लिखित किताबों में रस्किन का ऑटोग्राफ भी लिया। 90वें जन्मदिन पर, लेखक रस्किन बॉन्ड अपने प्रशंसकों के लिए उनकी सबसे यादगार यादों और अनुभवों और दिल से जुड़ी कहानियां लेकर आए हैं। इस मौके पर लेखक ने अपने प्रशंसकों को अपनी हस्ताक्षरित किताबें भी भेंट कीं। गौतम वल्ली, महाप्रबंधक, वेलकमहोटल द सेवॉय मसूरी ने कहा वेलकमहोटल द सेवॉय मसूरी में मनाए गए रस्किन बॉन्ड के जन्मदिन सप्ताह के दौरान तीन नई पुस्तकों का विमोचन किया। उन्होने कहा कि पिछले 123 वर्षों से, वेलकमहोटल द सेवॉय कई साहित्यिकार, लेखकों का समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनको सम्मानित करने का कार्य कर रहा है लेखकों के लिए पहाड़ों की रानी मसूरी पसंदीदा स्थान रहा है। उन्होने रस्किन बांड की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर वेलकम्होटल द सवाय मसूरी के स्वामी केके काया, मशहूर लेखक गणेश शैली भी मौजूद थे।