नानकमत्ता मे फायरिंग डेरा प्रमुख की हुई मौत।

ब्यरों रिपोर्ट
देहरादून। नानकमत्ता फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए डेरा प्रमुख सरदार तरसेम सिंह की खटीमा में इलाज के दौरान मौत हो गई है आज सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने डेरे के बाहर तरसेम सिंह पर फायरिंग कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सरदार तरसेम सिंह डेरे के परिसर में बैठे थे जहां पहले से घात लगाए दो बाइक सवारो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें बाबा तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मृत्यु हो गई है। उनकी मौत की पुष्टि एसएसपी डॉ मंजूनाथ ने की है एसएसपी डॉ मंजू नाथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं उनका कहना है की हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये आठ टीमों का गठन कर दिया गया है और जल्द हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगें। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सी सी टी वी से हमलावरों के फ़ुटेज निकाले हैं जिनके आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने बाइक सवार दोनो हत्यारो की फोटो व वीडियो भी जारी किये।पुलिस हत्यारों की शिनाख्त में जुटी है। कुल आठ पुलिस टीमें हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई है। इसके अलावा रुद्रपुर काशीपुर एसओजी एसटीएफ एएनटीएफ टीमें भी हत्याकांड खुलासे में लगी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी खुद मौके पर कर रहे पुलिस टीमों को निर्देशित,एसएसपी के अनुसार डीजीपी स्वयं हत्याकांड की ले रहे अपडेट। एसएसपी के अनुसार सिर्फ धर्म गुरु ही नही नानकमत्ता आसपास क्षेत्र के बड़े गार्जन पर है यह हमला। पूरे उधम सिंह नगर जनपद के क्राइम एक्सपर्ट इंस्पेक्टर एसओ हत्याकांड के खुलासे में लगे है। जिला प्रशासन भी हत्याकांड के बाद है एलर्ट मोड़ पर है