पूर्व राज्य मंत्री ने किया चुनाव प्रचार, मोदी के मिशन 400 पार मे जुटाने की कार्यकर्ताओं से की अपील।
ब्यूरों रिपोर्ट
चकराता। पूर्व राज्य मंत्री प्रताप सिंह रावत ने आज टिहरी लोक सभा से भाजपा प्रत्याक्षी श्रीमति माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिए चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार के दौरान वह ख़त कैलो के शक्ति केंद्र कुनैन के खरोडा, मे कार्यकर्त्ताओ की बैठक ली। जिसमे कुनैन अमराड,झबराड, सैंज, कुताड़ आदि गाँव के कार्यकर्त्ता शामिल हुए। रावत ने हर कार्यकर्ता से मोदी की जनहित योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का अनुरोध किया। खासकर आयुष्मान योजना और महिलाओं को मुक्त गैस सिलेंडर का उन्होंने जिक्र किया। किसान सम्मान नीधि से हर किसान के खाते में सीधे पैसे आ रहे है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मोदी के मिशन 400 पार मे जुट जाने का आह्वान भी किया। इसके अलावा उन्होंने जाडी लोहारी लोखण्डी मे भी पार्टी के कार्यकर्ताओ सें मुलाक़ात की और जनसंपर्क अभियान भी चलाया। जन सम्पर्क अभियान मे बहुत बड़ी मात्रा मे लोगो ने भाग लिया तथा रावत ज़ी के विचारों को शान्ति पुर्वक सूना। इस दौरान चकराता के मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, क़ृषि मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, धुम सिंह चौहान मण्डल उपाध्यक्ष, धुम सिंह चौहान शक्ति केंद्र सयोंजक , सादीराम डिमरी सहजराम डिमरी ज्ञानचंद डिमरी ध्यान सिंह चौहान भूपेंद्र राणा प्रीतम राणा यशपाल राणा पप्पू राणा शूरवीर सिंह आदि कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।