उत्तराखंड
लंबे अरसे के बाद ग्रामीणों का इंतजार खत्म जिला पंचायत अध्यक्ष का जताया आभार।
ब्यूरों रिपोर्ट
चकराता। चकराता ब्लॉक ग्राम पंचायत कुन्ना के अनुसूचित जाति के लोगों की लंबे समय से एक ही मांग थी की इन्यारी छानी के ऊपर मुख्य मार्ग पर यांत्रिक शेड बने। ताकि बरसात और गर्मी में लोगों को इस यात्री शेड़ का लाभ मिल सके। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व जिला मंत्री अनूसूचित जनजाति मोर्चा सुल्तान शाह ने जिला पंचायत देहरादून से संपर्क किया। आखिर सुल्तान शाह की मेहनत रंग लाई और जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधू चौहान ने जिला योजना से 3 लाख रूपये स्वीकृत किये। ग्रामीणों के लंबे इंतजार के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और इन्यारी छानी के पास एक यात्री शैड बनकर तैयार हो गया है।