आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत चकराता में युवा सम्मेलन का आयोजन…..।

ब्यूरों रिपोर्ट
चकराता। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) देहरादून द्वारा “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के अंतर्गत चकराता में एक युवा सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें स्वरोजगार, कौशल विकास और स्टार्टअप के अवसरों से जोड़कर सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, समाजसेवियों और युवा उद्यमियों ने युवाओं को संबोधित किया।
मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मंदोली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने “वोकल फॉर लोकल”, “मेक इन इंडिया” और “स्टार्टअप इंडिया” जैसी योजनाओं को युवाओं के लिए नए अवसरों का मार्गदर्शक बताया।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं ने सहभागिता करते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने युवाओं से स्थानीय उद्योगों, पारंपरिक हस्तशिल्प और नवाचार को बढ़ावा देने की अपील की, ताकि भारत को वैश्विक स्तर पर एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में स्थापित किया जा सके।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजयुमो संजय तोमर, मंडल अध्यक्ष चकराता मोनिका अग्रवाल, नरेश चौहान, प्रवीण चौहान, विनायक नौटियाल, अंकित जोशी, नीरज चौहान, जयवीर चौहान, कृपाल राणा, अरविंद चौहान, नीरज नौटियाल, धीरेंद्र चौहान, रॉबिन तोमर, विपिन चौहान, तुलवीर चौहान, चंदर सालटा, सारांश डोगरा, सिकंदर चौहान सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय युवा उपस्थित रहे।