विधायक ने किया कैनाल बाईपास रोड का निरीक्षण, दिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश…….।

ब्यूरों रिपोर्ट
देहरादून।
विकासनगर विधायक ने लोक निर्माण विभाग (PWD) एवं अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (UUSDA) के अधिकारियों के साथ कैनाल बाईपास रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क की स्थिति का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की।
पहले फेज़ में 3 किमी सड़क का पुनर्निर्माण DBM लेवल तक, विधायक ने अधिकारियों से की विस्तृत चर्चा।
निरीक्षण के दौरान पहले चरण में लगभग 3 किलोमीटर लंबाई में DBM लेवल तक रेस्टोरेशन और रिकंस्ट्रक्शन प्लान को लेकर विचार-विमर्श किया गया। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता और समय-सीमा दोनों दृष्टियों से मानक के अनुरूप हो।
विधायक ने कहा कि कैनाल बाईपास रोड विकासनगर की यातायात व्यवस्था की अहम धुरी है। इसके सुचारु निर्माण से न केवल शहर के अंदर यातायात दबाव में कमी आएगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण के निर्देश, कैनाल बाईपास रोड से विकासनगर को मिलेगी यातायात राहत।
उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि निर्माण कार्य के दौरान स्थानीय नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए।