आपदा प्रभावित उत्तराखंड को केंद्र से 1200 करोड़ का पैकेज…..।

ब्यूरों रिपोर्ट
देहरादून।
उत्तराखंड में हाल ही में आई भीषण आपदा से प्रभावित लोगों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा राहत पैकेज घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को 1200 करोड़ रुपये का पैकेज देने का ऐलान किया है।
सरकार ने कहा कि इस पैकेज से आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्यों को गति मिलेगी। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
पीएम ने मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार की मदद का किया ऐलान।
बाढ़ और भूस्खलन में जिन मासूम बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं, उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पूरी मदद दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य की सुरक्षा की गारंटी केंद्र सरकार ने दी है।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा खड़ा करने और बहाल करने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरा देश खड़ा है।