उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अल्पसंख्यक विधेयक पारित…।

ब्यूरों रिपोर्ट
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार को मात्र 2 घंटे 40 मिनट की कार्यवाही के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। यह सत्र 19 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलना तय था, लेकिन विपक्षी हंगामे के बीच इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा।
सत्र के दौरान सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश किया गया। साथ ही, कई विधायी कार्यों पर चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष के लगातार विरोध और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही ज्यादा समय तक नहीं चल सकी।
इस बीच, सदन में एक अहम विधेयक पारित हुआ। उत्तराखंड अल्पसंख्यक विधेयक को मंजूरी मिली, जिसके तहत अब राज्य में सभी अल्पसंख्यक समुदायों के लिए एक अल्पसंख्यक प्राधिकरण गठित किया जाएगा। इस प्राधिकरण के गठन से अल्पसंख्यक संस्थाओं को मान्यता मिलने के साथ ही मदरसों को भी वैधानिक पहचान प्राप्त होगी।
विपक्ष के हंगामे और सीमित समय में हुई कार्यवाही के बावजूद इस विधेयक को पारित कराना सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।