उत्तराखंड

43 फ़ीसदी हो गया लाइन लॉस, कुछ तो करो गर्वनर साहब – मोर्चा।

विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विभाग लाइन लॉस (डिस्ट्रीब्यूशन लॉस) एवं एटी एंड सी लॉसेस कम करने में नाकाम साबित हो रहा है, जिसके चलते विद्युत उपभोक्ताओं को महंगी बिजली खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है | इन लॉसेस के चलते विद्युत उपभोक्ताओं की जान पर बन आई है |

राजभवन/ सरकार लाइन लॉस कम कराने में हुआ नाकाम |

नेगी ने कहा कि गत वर्ष 2023-24 तक विद्युत वितरण हानियां 13.89 फ़ीसदी एवं एटीएंडसी हानियां लगभग 14.64 फ़ीसदी थी, लेकिन लॉसेस बढ़ते- बढ़ते अगस्त 2024 तक लाइन लॉस 18.96 फ़ीसदी एवं ए.टी.एंड सी. हानियां 33.41 फ़ीसदी तक पहुंच गई, जोकि बहुत बड़ी हानि है तथा इसका बोझ फिर जनता के सर पर आने वाला है| एक किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को मोर्चा पूर्व में राहत दिला चुका है | नेगी ने हैरानी जताई कि सरकार एवं उसके अधिकारी विद्युत लाइन लॉस कम करने में क्यों नाकाम साबित हो रहे हैं क्यों दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं ! नेगी ने कहा कि अगर आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा लाइन लॉस विद्युत वितरण खंड, रुड़की (अर्बन) 39.48 फ़ीसदी, रुड़की ग्रामीण 42.89, रुद्रपुर-द्वितीय 37.34 फ़ीसदी, बागेश्वर 32.62 फ़ीसदी, लक्सर 35.25,रुड़की सेंटर 34.35 वाले डिवीजन/ केंद्र हैं तथा कई ऐसे खंड हैं, जो 25- 30 तक पहुंच गए हैं, जिनकी वजह से पूरे प्रदेश का विद्युत उपभोक्ता कराह रहा है | अगर ए टी एंड सी लॉसेस की बात करें तो अगस्त 2024 तक रुड़की (अर्बन) 53.65, रुड़की (ग्रामीण) 53.24,बागेश्वर 49.82,अल्मोड़ा 50.13,रामनगर 48.20,हल्द्वानी 50.01 फ़ीसदी तक पहुंच गई हैं |

एक किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को मोर्चा दिला चुका है राहत |

वर्ष 2022-23 तक लाइन लॉसेस 14.41 फीसदी थी | राजभवन /सरकार /विभाग सभी जनता की बर्बादी का जश्न मना रहे हैं | नेगी ने गवर्नर साहब की आत्मा को झकझोरते हुए कहा कि कुछ तो इस प्रदेश की नमक हलाली करो | नेगी ने कहा कि ऊर्जा बचाओ/ बिजली बचाओ का नारा हवा हवाई हो गया है | मोर्चा लाइन लॉस कम करने की दिशा में फिर आंदोलन चलाएगा | पत्रकार वार्ता में- आकाश पंवार व दिलबाग सिंह मौजूद थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button