साक्षी बनी कोल इंडिया में अधिकारी गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर।
ब्यूरों रिपोर्ट
चकराता- जौनसार बाबर के मझियारना खत कुरोली गांव निवासी साक्षी राय का चयन कोल इंडिया लिमिटेड मे जियोलॉजिस्ट अधिकारी के पद पर हुआ है। जिससें कुरोली गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
साक्षी राय की स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विघालय सीमा द्धार देहरादून से हुई है। साक्षी ने 2015 मे हाईस्कूल और 2017 में इंटरमीडिएट पास कर डीबीएस कालेज देहरादून से फिजिक्स मैथ और जियोलॉजी मे स्नातक की शिक्षा पूरी की।
उसके बाद 2020 से 2022 तक आईआईटी रुड़की से जियोलॉजी मे एम.एस.सी की डिग्री हासिल की। 2023 के गेट परीक्षा में सफल होने के बाद साक्षी का चयन कोल इंडिया लिमिटेड के सेन्ट्रल कोल फिल्डस लिमिटेड मे जियोलॉजिस्ट के पद पर हुआ है। साक्षी के पिता चैतराम राय आईटीबीपी मे कार्यरत है और माता राधा राय गृहिणी है।
साक्षी राय के कोल इंडिया लिमिटेड मे चयन की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली। समाज के प्रबुद्ध वर्ग और सामाजिक संगठनों ने भी साक्षी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। साक्षी से जब पूछा गया कि आप अपनी सफलता का श्रेय किसे देना चाहती है तो उन्होंने इसका श्रेय अपने गुरूजनों सहित अपने माता पिता को दिया।