उत्तराखंड

लोक पंचायत के दो दिवसीय चिंतन शिविर का दसऊ में शुभारंभ

रिपोर्टर:विजयपाल सिंह भण्डारी ब्यूरो चीफ 

देहरादून। लोक पंचायत के दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने चालदा मंदिर, वीर शहीद केसरी चंद और वीर नंदराम नेगी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।दसऊ गांव में प्रारंभ हुए लोक पंचायत के दो दिवसीय चिंतन शिविर के शुभारंभ अवसर पर लोक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य के एस चौहान ने कहा कि इस चिंतन शिविर का उद्देश्य सामाजिक चेतना को जागृत करना है उन्होंने कहा है कि लोक पंचायत समय-समय पर इस प्रकार के चिंतन शिविर जौनसार बावर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित करते हैं जिसमें व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ जौनसार बावर की अच्छाइयों को आम जनमानस तक पहुंचने का प्रयास लोक पंचायत के कार्यकर्ता करते हैं। उन्होंने कहा है कि चिंतन शिविर के दौरान जौनसार बावर में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाना पर्यटन बागवानी व स्वरोजगार के तरफ अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना आदि विषयों पर विचार मंथन किया जा रहा है।

जौनसार बावर के ऐतिहासिक व सामाजिक पृष्ठभूमि को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने का प्रयास

खत दसऊ कर्मचारी संघ के संरक्षक डॉ अमर सिंह राय ने कहा है कि लोक पंचायत की सराहनीय पहल है जिससे लोग अपने सामाजिक दायित्व को समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर बाहर के लेखकों ने बदनाम किया है जबकि यहां की वास्तविकता को प्रदर्शित करने और लिखने का कार्य लोक पंचायत के कार्यकर्ता कर रहे हैं।लोक पंचायत के सदस्य एवं विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा है कि जौनसार बावर का सामाजिक ताना-बाना, सामूहिक पारिवारिक जीवन प्रणाली बनी रहे यह वर्तमान समय की आवश्यकता है। मोहन खत के स्याना जयपाल चौहान ने जौनसार बावर में एक धर्म विशेष की गतिविधियां बढ़ने पर चिंता जतायी, उन्होंने कहा कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में जौनसार बावर की जमीन एक धर्म विशेष के लोगों के नाम कैसे लग गई। इसके लिए भी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर लोक पंचायत के वरिष्ठ सदस्य श्री चंद शर्मा, अनिल तोमर, गंभीर चौहान, सतपाल चौहान मुकेश शर्मा, जयपाल चौहान, प्रीतम चौहान चमन नेगी, बारु निराला, रणवीर सिंह रणवीर सिंह, भरत चौहान, सुनील बिष्ट, प्रताप बिष्ट, पदम सिंह, देवी सिंह, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

72 गांवों के 100 से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे दसऊ

दसऊ गांव में लोक पंचायत द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में 72 गांव के 100 से अधिक कार्यकर्ता प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें  युवा, व्यवसायी, बागवान, कृषक, अध्यापक, लोक गायक खिलाड़ी, पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाले युवा व्यवसायी तथा सरकारी सेवाओं में विभिन्न उच्च पदों पर आसीन अनेक अधिकारी कर्मचारी शिविर में प्रतिभा कर रहे हैं।हाजा – दसऊ गांव के आपसी विवाद को सुलझाने का भी हो रहा है प्रयास

हाजा – दसऊ दोनों गांव परस्पर एक दूसरे से लगे हुए हैं। विगत वर्ष चरागाह को लेकर दोनों गांव का आपसी विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के घर आना-जाना भी बंद हो गया इस विवाद को सुलझाने के लिए लोक पंचायत द्वारा विधिवत प्रबुद्ध जनों की एक टीम गठित की गई है जो सुलह के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button